साजा में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का हुआ आयोजन
साजा में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का हुआ आयोजन
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 24 नवम्बर 2022-आम नागरिकों की जनसमस्याओं, मांगो एवं शिकायतों के समाधान हेतु आज गुरूवार को विकासखंड मुख्यालय साजा के पुराना बाजार चौक में जिला स्तरीय जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया। जन चौपाल शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे शासन के हितग्राहीमूलक विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ अनिल कुमार बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा धनराज मरकाम सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। राजस्व से संबंधित मामले-जात, आय, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन से संबंधित मामले एवं गनरीय निकायों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया।