December 23, 2024

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आज नवागढ़ बस स्टैंड में भुपेश बघेल का पुतला दहन

गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा नवागढ़) से दुर्गम दास की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन भानूप्रतापपुर के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर झूठा बेबुनियाद चारित्रिक आरोप…कांग्रेस की करारी हार होगी तय डॉ, जगजीवन खरे…भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आज नवागढ़ बस स्टैंड में भुपेश बघेल का पुतला दहन भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज नवागढ़ बसस्टैंड में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन नवागढ़ बस स्टैंड में किया ।भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे ने बताया की छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर में हो रहे उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर झूठा बेबुनियाद चारित्रिक आरोप मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को मोहरा बना कर प्रत्याशी के ऊपर झूठा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है ।जब हमने भाजपा पदाधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया की,, यह कांग्रेस की सरकार खुद अपने वादा तो पूरा नहीं करती हैं साथ ही आदिवासियों के आरक्षण को भी कम कर दिया और आज भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम जो एक आदिवासी नेता है उनके ऊपर झुठा बेबुनियाद चारित्रिक आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम को मोहरा बनाकर उनके द्वारा लगाया जा रहा है जिसका आज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है ।पुतला दहन के दौरान नवागढ़ में मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे, महामंत्री सुरेश साहू, सुरेश निषाद, फुलचंद साहू, टीकम गोस्वामी, गोलू सिन्हा, शिव सोनकर, श्रीकांत ठाकुर, तनु दीवान, दुर्जन साहू, रमणीक गुप्ता, कुलेश्वर सिन्हा, मालिकराम जांगड़े, राजेश चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास,मिथलेश सोनकर, मोहन चेलक, राजा, राजू, जित्ते,आदि उपस्थित रहे। तो वहीं मारो में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चन्द्रकुमार बबलू राजपूत, अध्यक्ष अभिषेक राजपूत,युपेश साहू, रामकुमार देशलहरा, मुचकुंद राजपूत, बालशंकर वर्मा, संदीप वैष्णव, शत्रोहन राजपूत, गुड्डा महराज, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मनीष साहू, सुनील वर्मा, दुर्गेश वर्मा, मुकेश राजपूत, रंजीत वर्मा, विरेन्द्र राजपूत शामिल हुए तथा मऊ में अध्यक्ष गजेंद्र साहू, परमेश्वर साहू, डेरहु साहू, आदित्य गोस्वामी,बसंत साहू, खेलावन दाऊ,हृदय कुमार साहू,दिलेश्वर ध्रुव, फलेश्वर साहू,धोमेंद्र निषाद, शिवम साहू, निरंजन साहू, रूप राम साहू, बिसाहू पुतला जलाया।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *