मधाईभाठा ग्राम पंचायत में सत्र 2020 से फर्जी ग्रामसभा आयोजनकर्ता सचिव श्याम सुन्दर अनंत पर आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं,अधिकारी संदेह के घेरे में
*मधाईभाठा ग्राम पंचायत में सत्र 2020 से फर्जी ग्रामसभा आयोजनकर्ता सचिव श्याम सुन्दर अनंत पर आज पर्यंत कोई कार्रवाई नहीं,अधिकारी संदेह के घेरे में*
नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से 15 किलोमीटर अधीनस्थ ग्राम पंचायत मधाईभाठा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ दिनांक 11मार्च 2020 को पदस्थ सरपंच श्रीमती योगेश्वरी परसराम साहू के शपथ ग्रहण पश्चात से आज पर्यंत कोई भी अनिवार्य ग्रामसभाओ का अभी तक कोई आयोजन नहीं किया गया है। और ना ही ग्राम कोटवार द्वारा कभी कोई भी मुनादी नहीं की किया गया है। इस पंचायत आदतन फर्जी करण का मास्टर पदस्थ सचिव श्यामसुंदर अनंत ने शासन को धोखा देने के लिए फर्जी ग्रामसभा बैठक पंजी बना लिए हैं। जिसे किसी भी जांच करवाई में इस फर्जी पंजी को प्रस्तुत कर सके और ग्राम कोटवार से मिलीभगत कर मुनादी करवाने के लिए लिखित बयान देने में हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे ही कृतियों द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 संशोधित अधिनियम 2004 का घोर उल्लंघन कर अनिवार्य ग्रामसभाओ का आयोजन नहीं कर घोर धज्जियां उड़ाने वाले एवं 12सालों से कुंडली मारकर इस पंचायत में रहकर खुलेआम फर्जीवाडा हमेशा करते रहते है। उक्त सचिव की ढेरों शिकायतो का अम्बार लगते जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन में बैठे उच्चअधिकारी एवं कर्मचारी किसी प्रकार का कोई जांच करने के बजाए किसके इशारे पर चुप्पी साधे हुए है??मधाईभाठा ग्रामवासियों के समझ से परे हैं।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से विनम्र निवेदन की है गबनकर्ता व फर्जीकर्ता पर जांचकर तत्काल कार्रवाई की जावे। अगर जल्द से जल्द जांच कार्रवाई नहीं होती है तो समस्त ग्रामीण जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिनकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी की होगी।