December 23, 2024

कोंडागांव में यूनिसेफ के सहयोग से छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास परियोजना सराहनीय – ज्योतिष

कोंडागांव में यूनिसेफ के सहयोग से छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष योगाभ्यास परियोजना सराहनीय – ज्योतिष

गर्वित मातृभूमि/कोंडागांव:- दिनांक 20.11.2022 को छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं यूनिसेफ संस्थान द्वारा संचालित गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष योगाभ्यास परियोजना का विधिवत शुभारंभ व योग कैलेण्डर तथा विशेष योगाभ्यास क्रम प्रोटोकॉल पुस्तिका का विमोचन श्री ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री देवचंद भतलाय अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव के विशेष उपस्थिति में किया गया।
मान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष योगाभ्यास परियोजना का संचालन पूरे भारत में केवल छत्तीसगढ़ के जिला कोण्डागांव में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है जो की सभी राज्य के लिए एक मॉडल के रूप में होगा। युनिसेफ संस्थान के अधिकारी श्री श्रीधर रैवानकी जी ने इस परियोजना का वैज्ञानिक दृष्टिकोण समझाते हुए बताया कि विदेशो में हुए शोध के अनुसार स्वस्थ रहने का सबसे कारगर उपाय योग है।
इस परियोजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर के आंकड़े चिंता जनक है तथा आदिवासी क्षेत्रों में यह आंकड़ा और भी अधिक है। इस समस्या के निराकरण हेतु सबसे सरल और सुलभ साधन योग है। छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से गर्भवती महिलाओं के लिये अनुभवी योग विशेषज्ञों एवं FOGSI के अध्यक्ष, डॉ. आशा जैन के मार्गदर्शन में गर्भावस्था के दौरान तीन अलग-अलग तिमाही अवस्था के लिए विशेष योग प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। योग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं तथा उनके गर्भ में पल रहे संतान के स्वास्थ्य में सुधार कर मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से विशेष योगभ्यास परियोजना का शुरुआत दिनांक 01 अगस्त 2022 से जिला कोंडागांव के 45 HWC सेंटरों में किया गया। परियोजना के तहत जिला कोंडागांव में विशेषज्ञों द्वारा तैयार विशेष योगाभ्यास प्रोटोकॉल का 05 दिवसीय प्रशिक्षण 45 CHO, 45 ANM तथा 45 योग प्रशिक्षको को दिया गया तथा चिन्हांकित 45 HWC सेंटरों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात् विशेष योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में*छत्तीसगढ़ योग आयोग मान सदस्य श्री राजेश नारा व श्री गणेश नाथ योगी, श्री एम.एल.पाण्डेय, सचिव छ.ग. योग आयोग, श्री श्रीधर रैवानकी, श्री गजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, यूनिसेफ, श्री प्रकाश शर्मा CEO जिला पंचायत कोण्डागांव, श्रीमती ललिता लकड़ा, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग कोंडागांव, श्री रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, छ.ग. योग आयोग, योग विशेषज्ञ डॉ. राधिका चंद्राकर, श्रीमती ज्योति साहू, श्रीमती पुष्पा वर्मा एवं कोंडागांव जिले के योग – मित्र ( योग प्रशिक्षक) व 200 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *