January 14, 2025

शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिलाई में बैठक हुआ संपन्न :- भूपेंद्र साहू

शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिलाई में बैठक हुआ संपन्न :- भूपेंद्र साहू

गर्वित मातृभूमि/नवागढ़:- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलाई में 5 दिसम्बर 2022 को नवागढ़ विधायक माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिलाई में बने स्मार्ट रूम एवं साइंस लैब का लोकार्पण समारोह में होंगे शामिल जिसका तैयारी को लेकर आज मिडिल स्कूल के प्राधन पाठक (संकुल समन्वयक बिलाई) भूपेंद्र साहू सर ने लिया बैठक वही साहू सर ने बताया की स्कूल के लिए जो भी शिक्षक हो या संथा व ग्रामीण उसका सम्मान विधायक महोदय के हाथो किया जायेगा जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला के प्राधन पाठक सतानन्द साहू, व समस्त शिक्षक गण श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती चंद्रप्रभा साहू, श्रीमती यशोदा साहू शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य, सरपंच, समर्थ फाउंडेशन के सदस्य गण के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *