December 23, 2024

DK Shivakumar तिहाड़ जेल से 50 दिन बाद हुए रिहा, बाहर आते ही कही ये बात

डीके शिवकुमार (dk shivakumar) कर्नाटक कांग्रेस (karnataka congress) के वरिष्ठ नेता को तिहाड़ जेल (tihar jail) से रिहा किया गया है. सोनिया गांधी (sonia gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, जो भी मेरे साथ खड़े हुए, उन सभी को धन्यवाद. High Court से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल रिहा कर दिया गया है.

कोर्ट ने निर्देश दिया की शिवकुमार से 25 लाख रुपये का निजी मुचलका भराया जाये और वहीँ दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें अनुमति के बिना विदेश न जाने का निर्देश भी दिया है. मनी  लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवकुमार को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. अभी ईडी इस मामले की जांच कर रही है. कर्नाटक की राजनीती में शिवकुमार ने अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को इनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी, कर्नाटक इकाई के प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल सोनिया के साथ थे. सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पिछले महीने भी कांग्रेस नेता – पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से तिहाड़ में मुलाकात करने गए थे.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *