अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के नेतृत्व में अग्रवाल समाज कोटा द्वारा  आयोजित हुए अग्र महाकुभ्भ अन्नकूट महोत्सव 2022 मैंमुंबई से पधारी फिल्म इंडस्ट्री की, टीवी सीरियल,अभिनेत्री अर्पणा अग्रवाल से  अग्रवाल समाज के श्री ओम जैन सर्राफ ने भेंट की—– ————————————————

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के नेतृत्व में अग्रवाल समाज कोटा द्वारा  आयोजित हुए अग्र महाकुभ्भ अन्नकूट महोत्सव 2022 मैं
मुंबई से पधारी फिल्म इंडस्ट्री की, टीवी सीरियल,अभिनेत्री अर्पणा अग्रवाल से  अग्रवाल समाज के श्री ओम जैन सर्राफ ने भेंट की—– ————————————————

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल का अन्नकूट महाकुंभ का आयोजन संपन्न हुआ,समस्त अग्रवाल समाज के सहयोग से अभूतपूर्व,भव्य, विशाल एवं सफल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कोटा किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग परिसर में हुआ!!इस शानदार एवं सफल आयोजन का श्रेय समस्त अग्रवाल समाज को जाता है!
इस अवसर पर मुंबई से पधारी फिल्म इंडस्ट्री की,एवं टीवी सीरियल अभिनेत्री अपर्णा अग्रवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की,अभिनेत्री अर्पणा अग्रवाल ने शिरकत की,अभिनेत्री अर्पणा अग्रवाल ने विभिन्न टीवी सीरियल जैसे हमारी वाली गुड न्यूज़,,लेफ्ट राइट लेफ्ट,, एक घर बनाऊंगा,, सजना है मुझे,, आखिर बहू भी बेटी होती है,, जैसे कई टीवी सीरियल्स में विभिन्न तरह के रोल प्ले किए हैं!!

इस अवसर पर अग्रवाल समाज के एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव ओम जैन सर्राफ,ने अर्पणा अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें पुनःकोटा आने का न्योता दिया,साथ में है अग्रवाल समाज की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोष गुप्ता भी थी!
कोटा आने के  न्योता को अर्पणा अग्रवाल ने स्वीकार कर शीघ्र ही पुनः कोटा आने का वादा ओम जैन सर्राफ से किया!!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *