जर्जर स्कूल भवन, जगह के अभाव के कारण पढ़ाई लिखने में होती है परेशानी जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्या से अवगत कराया :किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
जर्जर स्कूल भवन, जगह के अभाव के कारण पढ़ाई लिखने में होती है परेशानी जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्या से अवगत कराया :किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- विधानसभा मिशन 2023 झलप पटेवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम ठुमसा के ग्रामीणों के द्वारा 50-60 लोगो की जनसंख्या में ग्रामीण जन चौपाल लगाकर किसान नेता के सामने अपनी बातों को रखा एक- एक कर के अपनी समस्याओं से अवगत कराया,
ग्रामीण अध्यक्ष पुखराज प्रजापति, परसराम ,टुमन लाल साहू, दिलेश्वर दास वैष्णव, देवनाथ निषाद , परमानंद साहू, होमलाल, व सभी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम ठुमसा के शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला स्कूल कई वर्षों से जर्जर होने के कारण एवं जगह के अभाव के कारण बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस जगह से दूसरे जगह में स्कूल निर्माण करने के लिए,भवन बनाने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्रचार कर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया था आज तक कोई समस्या का समाधान नहीं मिल पाया है,पुष्पा साहू ने बताया कि मैं 25 वर्ष की हूं जन्म से विकलांग हूं आज तक मुझे शासन प्रशासन से कोई भी सहायता नहीं मिली है,हेमकुमार ने बताया कि शरीर से विकलांग हु मेरे परिवार के रहने के लिए घर,कई समस्या का सामना करना पड़ता है कई बार आवेदन दे चुका हूं लेकिन आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल है,झग्गर लाल,सोनसाय,चोवाराम,
ने बताया पटेल तलाब में गहरीकरण कार्य पूर्ण हो गए हैं पचरी निर्माण कार्य बाकी है इसके लिए संबंधित विभाग से कई बार पत्रचार किया लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया है,
गजानंद यादव पंच ने बताया कि हमारे गांव में पानी की बहुत किल्लत है यहां पिने की पानी की बहुत ज्यादा जरूरत है हमारे आसपास के घरों के महिलाओं को दूर से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है,और यहां के बोरिंग बहुत दिनों से खराब पड़े हैं शिकायत करने पर भी बोरिंग का सुधार नहीं किया गया है तत्काल किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने पीएचई विभाग के अधिकारी को फोन कॉल कर समस्या से अवगत कराया पी.ए.ची.विभाग के अधिकारी के.के साहू ने आश्वासन देते हुए, किसान नेता को जल्द से जल्द बोरिंग रिपेयरिंग कार्य किया जाएगा कहा,