December 23, 2024

‘अयोध्या केस’ को लेकर फरहान अख्तर ने किया Tweet, हुआ वायरल

Ayodhya Verdict: रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद (Ram Janmabhoomi-Babri Masjid Land Dispute Case) को लेकर बीते कई वर्षों से चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज अपना फैसला सुना दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कह दिया कि अयोध्या की विवादित ढांचे वाली जमीन पर मंदिर बनेगा। वहीं इसके बादले मस्जिद के लिए मुस्लिमों को सरकार पांच एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी। अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अयोध्या समेत देश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब इस फैसले के बाद सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सितारे अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। इस फैसले को लेकर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *