December 23, 2024

थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए फुलझर फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

रायपुर पंडरी हीरा आर्केड में आज फुलझर फाउंडेशन और प्रिशा फाउंडेशन द्वारा मिलकर थैलसीमिया से मरीजों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिशा फाउंडेशन से श्री धनंजय सिंह जी और फुलझर फाउंडेशन से श्री सूरज प्रधान जी उपस्थित थे। दोनो समाजसेवी संस्थाएं निरंतर समाज के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करते आ रहे हैं, जिसका उदाहरण आज के शिविर में शामिल युवाओं के सहयोग से रक्तदान करवा कर दिया गया।
थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है जो विवाह पूर्व लड़का और लड़की पक्ष के कम जागरूकता का परिणाम है और इसका फल उनकी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। हमारे छत्तीसगढ़ में भी हजारों बच्चे ऐसे हैं जिन्हे हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है और वो हर महीने उस निडिल की दर्द से गुजरते है जिसके डर से हमारे देश के 90% युवा नही गुजरे हैं अर्थात रक्तदान नहीं किए हैं। जिस देश में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है और उसमे से सिर्फ 10% युवा ही निरंतर रक्तदान करते हैं यह बहुत दुख की बात है। आप सभी से विशेष निवेदन है, ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान और रक्त से संबंधित अनुवांशिक रोगों के बारे में जागरूक करें और शादी के पहले कुंडली मिलान करे चाहे न करे थैलेसीमिया का मिलान अवश्य करें। ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य रहे।रक्तदान शिविर में फुलझर फाउंडेशन की ओर से सूरज प्रधान , शुभम बर्मा , योगेश , शीतल , देवेंद्र , शिवानी, तारिणी , ब्रजेश ,सहदेव और भी बहुत से लोगो ने रक्तदान किया।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *