बेटियों के हौसलों पर लगे पंख छू रही है आसमान जागेश्वरी घनश्याम वर्मा
बेटियों के हौसलों पर लगे पंख छू रही है आसमान जागेश्वरी घनश्याम वर्मा
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- म्हारी छोरियां छोरों से कम है के,,छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव, बिल्हा विधानसभा के जनपद पंचायत पथरिया में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बालिकाओं के द्वारा बहुत सुंदर कबड्डी खेल प्रतियोगिता, का आनंद लेने पहुंची हुए क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने कहा हमारा छत्तीसगढ़ करवट ले रहा है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी बेटियों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं, आज का युग जब नारी सफलता के इतिहास के पन्ने पलटता है तो कई ऐसी बेटियां नजर आती है जिन्होंने जल थल और नभ तीनों जगह अपना परचम लहराया और आज गर्व के साथ बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है यदि हम बात करें साल 2016 में रियो ओलंपिक गेम में भारत की बेटियों ने ही मेडल जीतते हुए समूचा नारी जाति को सम्मान दिलाया बालिकाओं के लिए सुनहरा अवसर है अपनी प्रतिभा से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करे, उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत पथरिया के अधिकारी कर्मचारी एवं खेल शिक्षकों के उपस्थिति के साथ-साथ पथरिया विकास खंड के सभी खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे।