शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में महारानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई।
शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में महारानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई।
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई फास्टरपुर के द्वारा शासकीय महाविद्यालय फास्टरपुर में “महारानी लक्ष्मी बाई जयंती” के शुभ अवसर पर छात्राओं को छेड़खानी से बचाव हेतु एक दिवसीय “आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया
।जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्र- छात्राओं और आसपास के रहने वाले बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में फास्टरपुर इकाई के नगर मंत्री भैया आशीष यादव उपस्थित थे एवं अतिथि के रूप में परिषद के जिला विस्तारक उज्वेल्ट वर्मा, जिला संयोजक टार्जन बंजारा, सह मंत्री ताम्रध्वज साहू , कुशल सोनकर, दुर्गेश्वरी ,सोनम, शिववती , दीप्ति, दुर्गा ,काजल ,सूर्या,रोशन, महाविद्यालय शिक्षकगण, एवं क्षेत्रीय पुलिस बल ने भी इस शिविर में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु ABVP की इस पहल की काफी सराहना भी की