जिला सहकारी समिति जरहा गाँव के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र जरहागांव में धान खरीदी का शुभारंभ
जिला सहकारी समिति जरहा गाँव के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र जरहागांव में धान खरीदी का शुभारंभ
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिला सहकारी समिति जरहा गाँव के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र जरहागांव में धान खरीदी का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक काँग्रेस कमेटी जरहागाँव के अध्यक्ष रामचंद्र साहू के द्वारा किया गया। साहू के द्वारा धान खरीदी केंद्र में जो किसान धान बेचने आये थे उनके पुष्प माला पहनाकर स्वागत के साथ सम्मान किया गया एवं उनके धान को तराजू में तौल कर सम्मान के साथ धान खरीदी का बोहनी किया गया।साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार बना है और मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी बने हैं तब से छत्तीसगढ़ में किसानों के चेहरे में रौनकता झलकता है यह इसलिए है कि किसानों के धान को 2500/समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है जो इस वर्ष बढ़ कर 2640 हो गया है जो पूरे भारत देश मे छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जो किसानो के धान का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा है जिससे किसान बहुत खुशहाल नजर आ रहे हैं ।धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिए इसके लिए अध्यक्ष ने धान खरीदी केंद्र के सभी कर्मचारियों को समझाइश दिया कि धान खरीदी में किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिए ये ध्यान रहे । कांग्रेस के कथनी एवं करनी में समानता नजर आ रहा है ।छतीसगढ़ में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र में 36 घोषणा के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे परिणाम 90 सीट में से 70 सीट पूर्ण विशाल बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बना व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल बने ।उसके बाद एक एक घोषणा को पूरा करते हुए 36 में से 32 घोषणा पूरा हो चुका है 4 घोषणा शेष है जो बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा ।छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगो तक पहुंच रहा है ।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बूथ, सेक्टर एवं जोन कमेटी के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं को गाँव गाँव घर घर तक एक एक व्यक्ति तक पहुचाने का काम किया जा रहा है।शुभारंभ में सात किसानों का कुल 152 क्विंटल धान खरीदा गया।शुभारंभ में टेकलाल निर्मलकर ओमप्रकाश साहू ,अमित दुबे शाखा प्रबंधक,माखन जायसवाल प्रभारी मनोज द्विवेदी एवं किसान उपस्थित रहे।