राजपुर, अंबिकापुर मुख्य एनएच 343 चाची बैरियर के पास ट्रक और यात्री बस में टक्कर हो गई यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई
राजपुर, अंबिकापुर मुख्य एनएच 343 चाची बैरियर के पास ट्रक और यात्री बस में टक्कर हो गई यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर रामानुजगंज
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- राजपुर-अंबिकापुर मुख्य एनएच 343 चाची फॉरेस्ट बैरियर के पास ट्रक और यात्री बस में टक्कर हो गई यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। मौके पर चीख पुकार चालू हो गई। एक श्रमिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 12 घायल को एम्बुलेंस व राजपुर व बरियों पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। बीएमओ डॉ रामप्रसाद तिर्की प्राथमिक उपचार के बाद दो की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर किया। सूचना उपरांत घायलों से मिलने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, निज सचिव नवीन तिवारी, जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, सीईओ विनोद जायसवाल पहुंचे।
अंबिकापुर से यात्री बस हिंदुस्तान क्रमांक सीजी 15 एबी 7200 कुसमी के मदगुरी जा रही थी चाची फॉरेस्ट बेरियर के सामने से ट्रक आ रही थी। दोनो में आमने सामने टक्कर हो गई। अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई मौके पर चीख पुकार चालू हो गई। वाहन चालकों ने तत्काल राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह व बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह को सूचना दी। मौके पर तत्काल पुलिसकर्मी पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया।