December 24, 2024

केंद्र सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल 3 माह तक देवेंद्र

केंद्र सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल 3 माह तक देवेंद्र

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- भारतीय जनता पार्टी महासमुंद सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री देवेंद्र चंद्राकर जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त चावल राशन दुकानों के माध्यम से देने की घोषणा की है जिसका सीधा लाभ देश के सभी राशन कार्ड धारियों को मिलेगा चाहे वह अंत्योदय राशन कार्ड धारी हो या गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले हो हर तबके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत यह घोषणा देश के अंतिम पंक्ति में गुजर बसर करने वाले हर व्यक्ति को इसका सीधा लाभ मिल पंहुचाने के लिए एवं कोरोना से हुए आर्थिक क्षति से आहत परिवार को राहत मिल सके। आगे श्री देवेंद्र चंद्राकर जी ने बताया कि कुछ राशन दुकानों में संचालकों द्वारा 5 किलो अतिरिक्त चावल नहीं देने की भी बात व शिकायत आ रही है कुछ राशन दुकानों में 5 किलो के बजाय 3 किलो ही राशन का कोटा आने की बात कह कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ कोई अतिरिक्त नहीं आया है ऐसा कह कर राशन कार्ड धारियों को गुमराह कर रहे हैं। जिसकी शिकायत आप अपने वार्ड पार्षद , जनप्रतिनिधियों एवं गांव में निवासरत परिवार अपने सरपंच एवं पंचों से या अन्य जनप्रतिनिधियों से करें ताकि वह आपके शिकायत की निराकरण करने राशन दुकान के संचालकों से या खाद्य शाखा के अधिकारियों से दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से समस्या का निराकरण कर पाए। प्रत्येक राशन दुकानों पर खाद्य शाखा द्वारा एक सूची जारी की गई है जिसमें आपके परिवार की संख्या के हिसाब से 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रति व्यक्ति का गुणाकर आपको प्राप्त होने वाले राशन की मात्रा की जानकारी हो जाएगी यह सूची आप हर राशन दुकान के संचालकों से मांग सकते हैं जानकारी के अभाव में आपके साथ आपके अधिकार कहना ना हो सके इसलिए अपनी राशन की मात्रा की जानकारी आप सुनिश्चित कर राशन दुकानों पर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए राशि वालों पर डाका डालने वालों लोगों की अब खैर नहीं होगी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियो की नजर केंद्र सरकार की प्रतीक योजनाओं पर है राज्य सरकार के मंसूबे साफ नहीं है बहुत सारे ऐसी योजनाओं जो जनता को सीधे लाभ केंद्र सरकार देना चाहती थी उन्हें यह छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसी सरकार रोककर रखी हुई है। प्रधानमंत्री आवास मैं अपना हिस्सा न देकर करीब आठ लाख परिवारों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास का सपना को चूर चूर कर दिए पैसा वापस केंद्र सरकार को भेज दिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जीने देश के सभी लोगों के लिए यह सपना देखा था कि जिसके पास कच्चा मकान हो देश उन सब परिवार को पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास के द्वारा मिल सके जिससे उनका जीवन स्तर सुधार सके हर तबके के लोगों के लिए सबके साथ सबका विकास का नारा को चरितार्थ करते हुए यह सब महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरुवात किए है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *