दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु नए कुकुरदी-रिसदा बायपास की तालाश
दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु नए कुकुरदी-रिसदा बायपास की तालाश
कलेक्टर-एसएसपी ने सँयुक्त निरीक्षण कर चिन्हाकित मार्ग किया अवलोकन
गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- जिला मुख्यालय के आसपास दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के उद्देश्य ने से नए कुकुरदी-रिसदा बायपास की तालाश की जा रही है। इस सिलसिले में आज कलेक्टर रजत बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आला अधिकारियों के साथ चिन्हाकित मार्ग का अवलोकन कर विस्तृत जायजा लिया। कलेक्टर श्री बंसल ने रास्ते के एक एक पॉइंट को नक्शे के जरिए समझा साथ ही सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त सड़क के संबंध में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर विभाकर जोशी ने बताया कि उक्त सड़क बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग से कुकुरदी, ढंनढ़नी, खैरवारडीह होते हुए भरूवाडीह के पास सिमगा -बलौदाबाजार मार्ग में रिसदा के पास निकलेगा। इस सड़क की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर एवं चौड़ाई करीब 10 मीटर के पास होगी। इस सड़क में कही भी अतिरिक्त भू अर्जन की आवश्यकता नही पड़ेगी। फ़िरहाल सड़क के संबंध में फाइनल डीपीआर आना बाकी है। सड़क के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बंसल ने इस सड़क को बेहद उपयोगी बताया। साथ ही आने वाले समय सीमा बैठक में सड़क के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त सड़क को आने वाले दिनों में भेंट मुलाकात के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा घोषणा कराई जा सकती है। उक्त सड़क निर्माण से न्यूविस्टा (इमामी सीमेंट) प्लांट की तरफ जाने वाले ट्रकों को रिसदा गाँव के भीतर से नही गुजरना पड़ेगा। वह सीधा ही बाहर से प्लांट में प्रवेश कर जाएगा। इसके साथ ही कुकुरदी एवं बलौदाबाजार नगर को भी सीधा लाभ मिलेगा। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,लोक निर्माण विभाग ईई टी सी वर्मा,सब इंजीनियर विभाकर जोशी,तहसीलदार बालमुकुंद तंबोली सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।