December 24, 2024

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर पुलिस की कार्यवाही।

RITZ कार में  50 लीटर महुआ शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) के निर्देशन में महासमुन्द जिले प्रत्येक थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चैकी प्रभारीयों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण, मादक पदार्थ परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। कि दिनाक 18.11.2022
मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम भगत देवरी ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति भारी मात्रा में मारुति RITZ कार में  अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा  है की सूचना पाकर थाना सांकरा स्टाफ द्वारा  घेराबंदी कर पकड़ा गया कार की तलाशी ली गई जिसमे डिक्की में रखे 50 लीटर  वाली नीला ड्रम में भरा 50 लीटर महुआ शराब मिला आरोपी के नाम पता पूछने पर हेमंत खूंटे पिता जयराम खूंटे उम्र 29 साल साकिन पिलवापाली थाना बसना  के पास से महुआ शराब 50 लीटर  जिसकी कीमत ₹10000 एव एक सफेद रंग मारुति RITZ कार क्रमांक CG-13-CA-0893 जिसकी कीमत 1,50,000 एव एक नग मोबाईल जिसकी कीमत 4000 कुल जुमला 1,64,000 रूपये आरोपी के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं होना बताया जिसे बरामद एव जप्त किया गया एवं आरोपी हेमंत खूंटे  के विरुद्ध थाना सांकरा में अपराध क्रमांक 212/22 धारा 34 (2)  आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई ।  यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा श्री प्रेम लाल साहू के निर्देशन मे थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक आशीष वासनिक, प्रधान आरक्षक  भोज राम प्रधान आर विजय विकाश दिव्य ,अनिल खांडे,नीलकंठ नायक,कमल साहू,खगेन्द्र पटेल,का विशेष योगदान रहा ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *