सक्ती:- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज नगर पंचायत अड़भार के शा. हाई स्कूल व शा.कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय अड़भार का किया निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास में जाकर पढ़ाई कर रहे बच्चों का सरप्राइज़ टेस्ट लिया। ब्लैक बोर्ड में प्रश्न लिखकर सवाल पूछा गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्कूल के पढ़ाई कर रहे क्लास में जाकर बच्चों को पढ़ाया । इस दौरान बच्चे उनसे काफ़ी प्रभावित हुए और मन लगाकर पढ़ते नज़र आये कुछ बच्चो ने कलेक्टर से प्रश्न भी पूछा जिनका उत्तर कलेक्टर ने देते हुए आने वाले परीक्षा के किये खूब मेहनत करने कहा। उन्होंने कहा कुछ दिनों में बच्चो की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इसके उन्होंने सभी शिक्षको को निर्देशित कर कहा है की छात्र या छात्राओ को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े यह सुनिश्चित करें। विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने शिक्षकों से उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों के बाथरूम की साफ़-सफाई रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिक्षकों को लापरवाही ना बरतने, नियमित स्कूल आने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अगर कोई भी शिक्षिका द्वारा बिना अनुमति आकस्मिक अवकाश के आवेदन दिए बगैर अवकाश पर जाने तथा प्रधानाध्यापक द्वारा शाला की व्यवस्थाएं ठीक नहीं रखने पर तत्काल नोटिस देने के निर्देश दिये और अगर किसी भी जगह के आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।