December 23, 2024

स्वीप के तहत जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन इलेक्शन क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

बलौदाबाजार / कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर शासकीय दाऊ कल्याण कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में भाषण एवं इलेक्शन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में श्री रामरतन दुबे उपजिला निर्वाचन अधिकारी बलौदा बाज़ार भाटापारा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए. के. उपाध्याय मौजूद थे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तनिष्का अग्रवाल शासकीय जी. एन. ए. पी. जी. महाविद्यालय भाटापारा ईनाम राशि 4 हजार रु. तथा द्वितीय स्थान. सृष्टि साहू ईनाम राशि 3 हजार रु. तथा इलेक्शन क्वीज में विजेता कु. निधि यदु शासकीय जी. एन. ए. पी. जी. महाविद्यालय भाटापारा एवं प्रणव कुमार शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी को ईनाम राशि 4 हजार रू. प्रदान किया गया। जिले के विभिन्न महाविद्यालय से छात्र छात्राओं ने भाग लिया तथा सभी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के हाथों से किया गया। इस कार्यक्रम में संतोष कुमार बंजारे, देवानंद बोरकर, रोशनी लता,राजेन्द्र कुमार साहू, योगेन्द्र कुमार,के. एस. तिवारी,रूपेश कुमार शामिल होकर निर्णायकों कि भूमिका में रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला नोडल अधिकारी नरेंद्र देव मिर्झा के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *