December 23, 2024

पामगढ पुलिस पर प्राण घातक हमला कर फरार आरोपी आया गिरफ्त में

गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट

प्रकरण में सम्मिलित 11 आरोपियों को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल

आरोपी घटना दिनांक से फरार था

जांजगीर: पामगढ़ मामला दिनांक 03.11.22 का है जब पुलिस विशेष टीम का अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर चांपा के नेतृत्व में थाना प्रभारी पामगढ के ओ. पी कुर्रे तथा पुलिस के अन्य अधिकारी द्वारा ग्राम सेमरिया, बोरसी, भैसो की ओर सुबह करीबन 08.00 बजे रवाना हुये थे। ग्राम सेमरिया के पास पुलिस टीम पहुंची थी तब मुखबीर से ग्राम सेमरिया के सबरिया डेरा में अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हुई। जिस सूचना के आधार पर ममता गोड (सबरिया) के घर दबिस देकर उसके कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब करीब 12 लीटर जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया ममता गोड के पास से जप्त अवैध महुआ शराब उसे शासकीय बुलेरो वाहन में बैठा कर थाना पामगढ की ओर जा रहे थे तभी घटना स्थल से थाना प्रभारी पामगढ उप निरीक्षक, ओ.पी कुर्रे तथा शेष पुलिस बल सबरिया डेरा सेमरिया से पामगढ की ओर निकल रहे थे कि नहर के पहले सबरिया डेरा के पास करीब 09.00 बजे लगभग 13-14 लोग सभी एक राय होकर अपने-अपने हांथो में लाठी-डण्डा, रॉड लेकर डण्डा लाठी एवं रॉड से थाना प्रभारी उप निरी. ओ पी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा एवं उपस्थित पुलिस के अन्य बल के साथ गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हमला कर जान से मारने की नियत से गंभीर चोंट पहुच दिए थे।
घटना की रिपेार्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ में अपराध पंजीबद्घ कर धारा. 431/22 धारा 147, 148, 149, 341, 332, 353, 186,307,427 भादवि कायम कर एवं 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना में सम्मिलित आरोपीगण

  1. मंगली बाई 2. चंपा बाई 3. अनिता उर्फ भुरी बाई 4. शांति बाई 5. राजाराम उर्फ डोकरा उर्फ बुढवा सभी निवासी सेमरिया सबरिया डेरा थाना पामगढ 6. रामलाल (सबरिया) उम्र 29 वर्ष निवासी घटमडवा थाना गिधौरी 07 चन्दन गोड़ 08 जितेंद्र गोड़ 09 सूरज गोंड एवं 10 सुंदर सबरिया 11 कन्हैया सबरिया को गिरफ्तार किया जा चुका है.।
    प्रकरण का आरोपी नरेंद्र पाल बर्मन घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी को उसके घर आने की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को दिनांक 17.11.22 को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
    फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक सन्तोष शर्मा, आरक्षक राजा रात्रे, महेंद्र राज, महिला आरक्षक मालती लहरे एवं विशेष टीम का सराहनीय योगदान रहा।पामगढ़ एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही।

रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *