December 23, 2024

शासकीय काम-काज में कसावट लाने कलेक्टर ने किया नांदघाट क्षेत्र का दौरा

शासकीय काम-काज में कसावट लाने कलेक्टर ने किया नांदघाट क्षेत्र का दौरा

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 17 नवम्बर 2022-शासकीय काम काज मे कसावट लाने तथा विभिन्न शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन का जायजा लेने कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कल जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम नारायणपुर, मारो एवं नांदघाट का दौरा किया। कलेक्टर ने नगर पंचायत मुख्यालय मारो में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल खोले जाने की तैयारियों के संबंध में स्थल का मुआयना किया, और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने नारायणपुर गौठान का निरीक्षण के दौरान गौठान में किसानों से पैरादान करने की अपील की। खेत में पैरा को जलाना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है। खेत में पैरा जलाने से पर्यावरण को नुकसान तो पहुंचाता ही है और मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है।
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय नांदघाट के निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और इसके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इनमें विवादित/अविवादित, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के प्रकरण शामिल है। उन्होने नांदघाट तहसील के नये भवन एवं सेटअप की जानकारी लेते हुए कार्यालय में पदस्थ स्टॉफ के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ प्रवीण तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मारो श्री रामवन सिंह नेताम, प्रभारी तहसीलदार जयेश कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *