भैयाथान-स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीज के मौत का मामला तुल पकड़ने लगा है परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
भैयाथान-स्वास्थ केंद्र में भर्ती मरीज के मौत का मामला तुल पकड़ने लगा है परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
गर्वित मातृभूमि/भैयाथान:- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती ग्राम साँवाँरावां के मरीज जगरनाथ गोंड़ की मृत्यु का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पत्रकारों को बयान देते हुए अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही व स्टॉप नर्सों पर ईलाज न करने सहित दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था । जिस खबर का प्रमुखता से अखबारों में प्रकाशन किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद अस्पताल के स्टॉप नर्सों ने पत्रकारों पर गलत खबर प्रकाशन करने का आरोप मढ़ते हुए बुधवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच हड़ताल करने की अनुमती मांगी थी, वहीं इसकी शिकायत थाने में भी किये थे। पर नर्सों को इतने में संतुष्टि नही मिली और गुरुवार को अस्पताल में भर्ती मरोजों की जिम्मेदारी छोड़कर सीएमएचओ से मिलने पहुंच गए । इनके इस करतूतों से यह स्पष्ट हो जाता है कि पीड़ित पक्ष के द्वारा जो आरोप लगाया गया है उसमें कुछ तो सच्चाई जरूर है तभी तो कार्यवाही के डर से बौखलाये नर्स ब्लाक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों से अपने आप को पाक साफ बताने व अखबारों में प्रकाशित खबरों को झूठा साबित के करने का प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल मामला जो भी हो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा ।
ग्रामीणों में रोष—–
नर्सों की इस नौटंकी से नगर वासियों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों में भी रोष पनपने लगा है। लोगों का कहना है कि मरीज की मृत्यु कैसे हुई यह तो जांच में स्पष्ट हो ही जायेगा ,परंतु नर्सों के द्वारा जिस प्रकार अस्पताल में भर्ती मरीजों को भगवान भरोसे छोड़कर अपने आप को पाक-साफ बताने विभिन्न हथकंडे अपनाने का प्रयास कर रहे हैं वह इनके गैर जिम्मेदाराना हरकतों को प्रदर्शित करता है, ऐसे नर्सों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने कही है।
——–/////——–
इस संबंध में सीएमएचओ आर.एस. सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है लेकिन दर्द, बुखार से भर्ती मरीज का मौत हो जाना समझ से परे है। तत्काल इस मामले की जांच कराता हूँ अगर कोई दोषी पाए जाते हैं तो उनपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।