December 23, 2024

सरपंच ने पत्रकार के घर घुंसकर किया रॉड से हमला

सरपंच ने पत्रकार के घर घुंसकर किया रॉड से हमला

दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की चुप्पी, समझ से परे…?

संबलपुर पंचायत के सरपंच तथा उसके भतीजा सहित अन्य लोगों के साथ योजनाबद्घ तरिके से पत्रकार पर किया था हमला

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/ नवागढ़:-  जिले में पत्रकारो की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल। चुप्पी साधे बैठी सरकार। आखिर दो दिन बीत जाने के बाद भी क्यों नही हो पा रही कार्यवाही। क्यों बेख़ौफ़ घूम रहे है दोषी। एक तरफ सरकार पत्रकार सुरक्षा की बात करते थकती नही है, तो वही दूसरी तरफ एक पत्रकार को सरपंच के द्वारा घर घुंसकर मारा जा रहा है। पूछता है पत्रकार दो दिनों बाद भी कार्रवाई शून्य क्यों…?
             बता दे कि खबर बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संबलपुर गांव में एक पत्रकार के ऊपर हमला करने का है। प्रार्थी पत्रकार रंजीत बंजारे ने बताया कि मेरे भाई ने सूचना के अधिकार के तहत पंचायत से जानकारी की मांग किया था। जहाँ प्रमाणित जानकारी देने के भय से सरपंच व उसके भतीजे तथा अन्य ने सम्बलपुर गांव में मेरे घर अंदर घुंसकर गाली गलौच कर झगड़ा करते हुए लोहे के रॉड, डंडा व हाथ मुक्के से मारपीट किया है। जिससे मुझे चोट लगा हुआ है।
               हालाँकि मामले में पुलिस ने मामूली धाराओ पर अपराध दर्ज कर अपना पलड़ा झाड़ लिया है और जाँच की बात कहते नजर आ रहे है। उक्त घटना से आक्रोशित जिले के दर्जनों पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक को मामले में लिप्त सभी लोगो पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए एक आवेदन सौपे है। वही आवेदन सौपने पहुंचे दर्जनों पत्रकारो ने उक्त घटना की घोर निंदा किये है। साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस विभाग अगर 5 दिनों में उचित कार्यवाही नही करती है, तो हम सभी पत्रकारगण धरना प्रदर्शन करने बाध्य हो जायेगे। जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

——————————————————–

वर्सन

पंकज पटेल, एएसपी, बेमेतरा

मामले में अपराध कायम हुआ है, जल्द से जल्द जाँच कर उचित कार्यवाही की जा रही है। दोषियों को बक्शा नही जायेगा।
——————————————————–

योगेश राजपूत, पत्रकार, बेमेतरा

उक्त घटना निंदनीय है, पत्रकारो पर जिले में इस तरह की वारदात और हो चूका है लेकिन कार्यवाही तो सिर्फ पन्नों में नजर आये है। राज्य सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के लिए अब क्या करती है…? या यू ही पत्रकारो पर हमले होते रहेंगे। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सरकार क्या करती है…? देखने वाला मुददा है।
——————————————————–

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *