ग्राम फरी में सद्भावना शिविर के साथ जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
ग्राम फरी में सद्भावना शिविर के साथ जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- 16 नवम्बर 2022-आदिवासी विकास शाखा बेमेतरा के तत्वधान में जिला बेमेतरा अंतर्गत 25 नवम्बर 2022 को ग्राम फरी, वि.ख्ंा. व जिला बेमेतरा में सद्भावना शिविर के साथ जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु जिला बेमेतरा अंतर्गत समस्त पंथी नर्तक दल नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 22 नवम्बर 2022 को सायं 5ः00 बजे तक आदिवासी विकास विभाग कलेक्टोरेट बेमेतरा में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। विभाग द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त नर्तक दलों को पुरस्कार दिया जावेगा। कार्यक्रम स्थल तक आने एवं वापस जाने का व्यय नर्तक दलों के द्वारा स्वयं वहन किया जावेगा।