अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भाजयुमों ने सौंपा ज्ञापन
अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भाजयुमों ने सौंपा ज्ञापन
स्टेट हेड मिथलेश ठाकुर
अस्पताल में भर्ती मरीज के मौत का है मामला।
कार्यवाही के डर से नर्सों ने भी सौंपा ज्ञापन
गर्वित मातृभूमि/भैयाथान:- अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों के साथ भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मोर्चा ने ज्ञापन में बताया है कि ग्राम साँवाँरावां के जगरनाथ गोंड़ की भर्ती के दौरान ईलाज के अभाव में मौत हो गयी है जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही व ड्यूटी में तैनात स्टॉप नर्सों के द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है,जिसकी जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों के साथ युवा मोर्चा ने की है। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही न होने पर उग्र प्रदर्शन की भी बात ज्ञापन में कही गयी है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम कुशवाहा, लालचंद शर्मा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह, नितिन तिवारी, सौरभ साहू, साँवाँरावां जनपद सदस्य, दिनेश साहू, शिवम दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।
स्टॉप नर्सों ने सौंपा ज्ञापन
भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सों ने एसडीएम सागर सिंह को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल करने की मांग की है । नर्सों ने अपने ज्ञापन में मृतक के परिजनों पर झूठा आरोप लगाने की बात कही है वहीं बिना पक्ष जाने पत्रकारों के द्वारा खबर प्रकाशित करने की भी बात कहते हुए हड़ताल पर जाने की बात कही है।
कार्यवाही से बचने नर्स कर रहे शिकायत।
साँवाँरावां निवासी जगरनाथ की मृत्यु के संबंध में परिजनों द्वारा लगाए गये आरोप से बचने व कार्यवाही की डर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉप नर्सों ने एसडीएम से हड़ताल करने की अनुमति तो मांगी ही है साथ ही थाने में भी इसकी शिकायत की है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि बीते कुछ वर्षों में यहाँ के अस्पताल प्रबंधन की स्थिति काफी खराब हो चुकी है आय दिन यहां कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती है कई मर्तबा यहां जनप्रतिनिधियों ने इस बात का विरोध भी किया है पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।