December 23, 2024

सर्व आदिवासी समाज का एनएच पर चक्काजाम

सर्व आदिवासी समाज का एनएच पर चक्काजाम

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर

गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर एनएच 343 मुख्य मार्ग गेउर हरीतिमा के पास 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। चक्का जाम को देखते हुए एसडीओपी रितेश चौधरी, डीएसपी डीके सिंह व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने पुलिस की ड्यूटी लगाई थी। धरना प्रदर्शन के दौरान राजपुर एसडीएम शाशि चौधरी और तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा ने भी राजस्व अमला के साथ मोर्चा संभाले हुए थे। सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम के नेतृत्व में हरीतिमा मुख्य मार्ग के पास 12 बजे से धरना देकर आम सभा की फिर लगभग आधे घंटे तक चक्का जाम किया गया। आमसभा के दौरान अनुसूचित जनजाति वर्ग के 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत के लिए व स्थानीय भर्ती एवं शासकीय नौकरी में को लेकर 35 मिनट तक चक्का

जाम कर मुख्यमंत्री के नाम राजपुर एसडीएम शशि चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आज चक्का जाम का किया गया है। सर्व आदिवासी समाज का 32 प्रतिशत घटाकर आरक्षण को 20 प्रतिशत कर दिया गया है। 8 नवंबर को पूरे प्रदेश, जिला व विकास खंडों में ज्ञापन सौंपा गया था कि विशेष सत्र अध्यादेश जारी कर आरक्षण को 32 प्रतिशत यथावत किया जाए परंतु शासन प्रशासन द्वारा 2 दिसंबर को विशेष सत्र बुलाया गया है। आज सर्व आदिवासी समाज द्वारा धरना देकर चक्का जाम किया गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार मुर्मु, आनंद तिग्गा, ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुमार पांडे, विजय सिंह, गौरीशंकर नेताम, रवि प्रताप मरावी, रिझन एक्का सहित बड़ी संख्या में

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *