December 24, 2024

सेवा सहकारी समिति कटई में कृषक सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ

सेवा सहकारी समिति कटई में कृषक सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- नवागढ़ विधान सभा के सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 395 में कृषक सम्मान का आयोजन रखा था जिसने मुख्य अतिथि नवागढ़ के विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे रहे और अंजली मारकंडे की अध्यक्षता में रखा गया था जिसमें कटई के हरिकीर्तन मंडली द्वारा मुख्य गेट से स्वागत करते हुवे मंच तक स्वागत किया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के साथ पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें राज्य सरकार के अनेक योजनाओं को बताते हुवे कटई सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन सांडे को मनोनीत अध्यक्ष बनाया गया है जिसमें पवन सांडे नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त करते हुए कृषक सम्मान समारोह में उपस्थित सभी कृषको का भी सम्मान किया गया
और विशिष्ट अतिथि के रूप में रितेश शर्मा (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़) रामेश्वर साहू (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नवागढ़) देवेंद्र साहू (विधायक प्रतिनिधि नवागढ़) तिलक घोष (अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़) नैना कुर्रे (पार्षद नगर पंचायत नवागढ़)अरविंद कुर्रे (अध्यक्ष सरपंच संघ नवागढ़) पुष्पा वर्मा (जनपद सदस्य कटई) शीत कुमार कुर्रे ( पूर्व जनपद सदस्य भदौरा) संतराम साहू (वरिष्ठ कांग्रेसी) ओमकार वर्मा (पूर्व जनपद सदस्य बुचीपुर)
एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बोधन कुर्रे (सरपंच ग्राम पंचायत मेढकी) रेणु घृतलहरे (सरपंच ग्राम पंचायत कटई) मनमोहन कुर्रे (सरपंच ग्राम पंचायत बहरबोड) नंदु वर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत रूसे) भुनेश्वर वर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत बुचीपुर) राजकुमार (सरपंच ग्राम पंचायत नेऊर) अमर दास देशलहरे (उपसरपंच ग्राम पंचायत कटई) प्रेमलता कोशले (सरपंच ग्राम पंचायत कुआं) और रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वीरेंद्र चतुर्वेदी का रखा गया था जिसमें कृषक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया, कृषक सम्मान समारोह का आयोजन सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पवन सांडे एवं सहा. समिति प्रबंधक अशोक वर्मा के साथ सेवा सहकारी समिति कटई स्टॉप गण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *