18 नवंबर से 21वां एकता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन बेमेतरा
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट- जिला मुख्यालय के हृदय स्थल बेसिक स्कूल ग्राउंड पर 18 नवंबर से एकता क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्व. राजरानी छाबड़ा की स्मृति में 21वां वर्ष का टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ होना है। वही एकता क्लब के अध्यक्ष नन्नू रजक ने बताया कि आगामी 18 नवंबर से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अतिथियों के उपस्थिति में प्रारंभ होगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 50 हजार रुपए व ट्रॉफी विधायक आशीष छाबड़ा व अजीत छाबड़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदान किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये व ट्रॉफी अवधेश चंदेल पूर्व विधायक एवं विजय सिन्हा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व राजेश शर्मा के द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज 7 हजार रूपये विजय सुखवानी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष तथा प्रत्येक मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका के द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रवीण नीलू राजपूत पार्षद वार्ड नंबर 16, अनिल बन्नू वर्मा, बिरेंद्र साहू, कृष्णा यादव, धनु दाऊ, जय सोनी, पार्षद रेहाना वाहिद रवानी, आशीष राम ठाकुर, विकास भूवाल, जीतेन्द्र धीवर, जगजीत सिंह, निखिल नितिन सोनी, पप्पू सारथी, कुश सैनिक, महेश राजपूत का टूर्नामेंट को सफल बनाने में विशेष सहयोग बना हुआ है। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए क्लब पदाधिकारी व सदस्य नन्नू रजक 9399349145, देवेंद्र भाथरे, मैडी धीवर, जुनैद खान, अनिल यादव, गोपी यादव, अजय यादव, रमन पांडे से संपर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागी टीमों को ही प्रवेश दिया जाएगा।18 नवंबर से 21वां एकता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन बेमेतरा18 नवंबर से 21वां एकता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन बेमेतरा 18 नवंबर से 21वां एकता कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन बेमेतरा