December 23, 2024

खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है :- योगेश तिवारी

मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

फाइनल मैच में उफरा इलेवन ने पण्डरभट्ठा इलेवन को हराकर जीती स्पर्धा बेमेतरा, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा में जेपीसी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का समापन बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा व किसान नेता योगेश तिवारी के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता व उपवजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया । स्पर्धा का फाइनल मैच उफरा इलेवन व पण्डरभट्ठा इलेवन के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उफरा इलेवन ने पण्डरभट्ठा इलेवन को हराकर स्पर्धा की विजेता बनी । विजेता टीम को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की ओर से नहीं 15 हजार नगद एवं उपविजेता टीम पण्डरभट्ठा को 8 हजार रुपए किसान नेता योगेश तिवारी की ओर से दिया गया । इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, फील्डर, बॉलर व ऑल राउंडर का पुरस्कार भी बांटा गया । इस अवसर पर किसान नेता यो5तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि क्रिकेट खेल रोमांच का खेल है। इसमें युवाओं को अपने कौशल के साथ साथ बुद्घिमता का भी प्रदर्शन करना होता है। युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे न सिर्फ उनकी शारीरिक क्षमता में वृद्घि होगी, बल्कि उनकी बौद्घिक क्षमता में भी विस्तार से होता है। खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है, जो युवा पीढ़ी के लिए जरूरी भी है । उन्होंने आयोजन समिति की सराहना की कहा कि हमें ऐसे आयोजन करके युुवाओं को समय-समय पर ऐसे प्लेटफार्म मुहैया कराना चाहिए, जिससे वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य भी बना सकें। इस दौरान जनक राम धीवर, रवि परगनिहा, चुरामन, पाची लाल, एके पाल, नरसिंह, लालू साहू, भारत कोसले, जेपी यादव ईश्वर साहू, मनोज, सुरेश साहू, पोषण बघेल, देवलाल, बलदाऊ देवांगन, धनेश्वर, जगन, दुर्गेश, गोपाल, टकेश्वर, आसाराम, साहिल, देवेंद्र, गोविंद, भागवत, सागर, हेमंत, राहुल, रवि, पवन, इंदर, भुनेश्वर, संजू, आनंदराम, राजेंद्र, गौरीशंकर, मुकेश, टिकेश्वर आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *