December 23, 2024

सहनशीलता व धैर्य भगवान राम का विशेष गुण है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

सहनशीलता व धैर्य भगवान राम का विशेष गुण है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:-  विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिरदा में मानस मंडली सांस्कृतिक जगराता कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी

*आयोजक समिति सदस्य हेमकान्त पटेल, संतोष यादव, नरेंद्र ध्रुव ,व अन्य सदस्यों के द्वारा किसान नेता किसान नेता अशवन्त साहू का चंदन गुलाल लगाकर श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया |*

तुषार साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से श्री रामचंद्र जी  की पावन कथा और छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति से लोगों को  परिचित कराना है साथ ही भगवान के आदर्श को मानस गान द्वारा बताकर समाज में व्याप्त बुराई को दूर करने एवं उनके आदर्श को अपने जीवन मे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
किसी भी मुश्किल परिस्थिति में भगवान राम ने अपना धैर्य नहीं खोया है। उन्होनें हर परेशानी में धैर्य से काम लिया है इसलिए हमें भगवान राम जी तरह जीवन की हर तकलीफ मेंं शांति से कार्य करना चाहिए।
उन्होने सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
आयोजक समिति सदस्यों को आमंत्रण करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कहा साथ में सरपंच तारनी दीपक साहू, पूर्व सरपंच घनश्याम पटेल, झालखमरिया सरपंच यशवंत साहू , रोशन यादव,अमजद खान, रामेश पटेल,कतिक ध्रुव, उमेश यादव, बिसेसर साहू,लालित ध्रुव,मोहित यादव, हरि यादव, नन्दु ध्रुव व अन्य सदस्यों व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *