बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा में
बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा में
गर्वित मातृभूमि/बेमेतरा:- 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर “बाल दिवस समारोह” का आयोजन किया गया है|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधानसभा के विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी एवं अन्य गणमान्य अतीथियों मे श्री बंशी पटेल जी, अवनीश राघव जी , श्री दिनेश पटेल जी रहे | कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की फोटो पर माल्यार्पण करके किया गया | इसके पश्चात प्राचार्या श्रीमती अलका तिवारी जी एवं अन्य शिक्षको ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया |
बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुवे विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने अपने सम्बोधन मे सभी बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी , उन्होंने आगे कहा की ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल से मै कई वर्षो से जुड़ा रहा हूँ , यहाँ के बच्चो ने अपनी प्रतिभा से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है चाहे वह अध्ययन का क्षेत्र हो , खेल का क्षेत्र हो या जिला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की बात हो | उन्होंने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल परीक्षा मे मेरिट सूची मे स्थान प्राप्त आलोक साहू एवं भाविका सिन्हा को बधाई दी साथ उन्होंने कामना की ज्ञानोदय के बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं मे अपना परचम लहराते रहे |
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी मे उत्कृष्ट माडल बनाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया | विज्ञान प्रदर्शनी हायर सेकेण्डरी से प्रथम स्थान -आर्यन साहू , समीर राजपूत (नाइट विजन) मार्गदर्शन - शिक्षक अमृत लाल साहू , द्वितीय स्थान- कांची वैष्णव , लीना चौहान (लॉजिक गेट ) मार्गदर्शन - शिक्षिका अभिलाषा शर्मा , तृतीय स्थान - अरमान साहू , महेंद्र चतुर्वेदी (एडवांस फ़ार्मिंग ) मार्गदर्शन - शिक्षक पूरन लाल साहू , सानिया देवांगन ( पलमोनरी हाइपर टेंसन ) मार्गदर्शन - शिक्षक पूरन लाल साहू , सोनिया बलहरा, प्रसंग शर्मा ( ओज़ोन डिप्लेक्सन ) मार्गदर्शन -शिक्षक अमृत लाल साहू|
हाई स्कूल से प्रथम काव्या साहू , काशवी साहू (माइक्रो स्कोप) मार्गदर्शन – शिक्षक पूरन लाल साहू , द्वितीय स्थान – उज्ज्वल सिंह वर्मा ( सेक्युर्टी अलार्म ) मार्गदर्शन – शिक्षक अजय चंद्राकार , तृतीय स्थान -मौली तिवारी ( ट्रिगनोमेट्री) मार्गदर्शन – शिक्षक लोभन साहू , श्रीति सिंह चंदेल , यक्षा परमार ( सेव अर्थ ) मार्गदर्शन – शिक्षक दुष्यंत साहू , चार्ली साहू , मेघा पटेल (औटोमेटिक वेस्ट गारबेज डस्टबिन ) मार्गदर्शन – शिक्षक अजय चंद्राकार |
मिडिल स्कूल से प्रथम स्थान निशु अनंत , दिशा तिवारी ( एडिसन मसिन ) मार्गदर्शन - शिक्षक शिव लाल साहू, द्वितीय स्थान - हेमंत सोनी , एंजेल सोनी ( डे एंड नाइट ) मार्गदर्शन - शिक्षिका महिमा शर्मा , निलिशा साहू, चंचल ठाकुर , (एसिड रैन) मार्गदर्शन - शिक्षिका- भूमिका साहू , तृतीय स्थान - शौर्य अग्रवाल ( इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इफैक्ट इन प्लांट ) मार्गदर्शन - शिक्षक अजय चंद्राकार , नीतू गोस्वामी , खुमान साहू (स्टेट ऑफ मैटर) मार्गदर्शन - शिक्षिका आकांक्षा साहू , सत्यम सेन , अभिषेक साहू( टाइप्स ऑफ एंगल ) मार्गदर्शन - शिक्षिका- छाया रानी ठाकुर , मिताली देवांगन , नूपुर सोनी (क्वाडरिलेटरल ) मार्गदर्शन - शिक्षक राजकुमार साहू रहे |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक , सानिया देवांगन -भारत नाट्यम , नाटक- ऑनलाइन कक्षा से ऑफलाइन कक्षा , एडुकेशन थीम पर डांस , कविता , भाषण ने आए हुवे सभी अतिथियों का मन मोह लिया |
कार्यक्रम के अंत मे संस्था के डाइरेक्टर श्री अविनाश तिवारी जी ने अतिथियों को बाल दिवस समारोह मे पधारने के लिए आभार प्रदर्शन किया | इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विकास शर्मा एवं भूपेंद्र साहू ने किया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी शिक्षकों - दीप्ति साहू, रिया छाबड़ा, कौसर रजा, उषा दीवान , निर्मला साहू, सरला पांडे, सविता वैष्णव , राजश्री तिवारी, ममता त्रिपाठी , पूजा जयसवाल ,पूनम सलूजा , दुष्यंत साहू , अमृत साहू, अजय चंद्राकार ,पूरन साहू, लोभन साहू ,भूमिका साहू , अभिलाषा शर्मा, नारायण कृष्ण , आकांक्षा साहू , इंदरमन मिरझा , परमेश्वर पटेल,रूप सिंह पटेल , शिवलाल साहू, राजकुमार साहू योगदान रहा |