नवजीवन प्रार्थना सेवा समिति तेन्दूभाठा सरसीवा के द्वारा बाल दिवस में बच्चो का किया सम्मान
नवजीवन प्रार्थना सेवा समिति तेन्दूभाठा सरसीवा के द्वारा बाल दिवस में बच्चो का किया सम्मान
आज बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को पेन,कापी, चाकलेट देकर तथा फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उनके दीघार्यु व उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। सम्मानित बच्चों में भावेश,एलियाना, मासूम, आस्था, सृष्टि, सानिया,खिलेश, अल्फा,आर्यन,संजू, प्रिंस आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी मानवराज, अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिलाध्यक्ष व समाजसेवी एच.एल.मानवराज, आसना,हिरेंद निराला,गुरबारी साहू, ताराचंद बैष्णव ,आमोस इत्यादि शामिल रहे। स्कूल आ पढ़े बर. जिंदगी ला गढ़े बर.. सर्व शिक्षा अभियान सब बढ़े सब पढ़े।जय हिन्द जय भारत जय छत्तीसगढ़ जय येशु मसीह।