जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में छात्रावास अधीक्षको की समीक्षा बैठक संपन्न
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
कसडोल/कलेक्टर रजत बंसल निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में आज आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षकों की कार्याे की समीक्षा जिला पंचायत सभागार में किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में खाद्यान्न उठाव में पारदर्शिता लाने मीनू चार्ट के अनुसार भोजन व्यवस्था कराने, छात्रावास की संचालन सुचारू रूप से करने, अधीक्षको की उपस्थिति, छात्र-छात्रओं की उपस्थिति संबंधी जानकारी हासिल की। साथ ही छात्रावस भवनों के रख-रखाव, किचन गार्डन, नवाचार, बच्चों को सुचारू रूप से अध्यापन कार्य में मदद करने को कहा। विशेष रूप से कन्या छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे प्रतिदिन चालू रखने एवं महिला होम गार्ड के नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक के दौरान उन्होनें कहा कि भविष्य में औचक निरीक्षण करने के भी बात कही। उन्होंने कई बिंदुओं पर अधीक्षकों से चर्चा कर जानकारी लिया। अधीक्षकों ने भी सीईओ श्री वर्मा से अपनें विचार भी साझा किये। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,सहायक आयुक्त पी.सी लहरे,प्रभारी प्राचार्य एकलव्य स्कूल सोनाखान प्रांजल प्रजापति, प्रभारी मंडल संयोजक के.पी ध्रुव, मोहर साय,अजय श्री जायसी,एम.पी बांधे,चोवाराम ध्रुव,कुमार ध्रुव सहित सभी हॉस्टल अधीक्षक उपस्थित थे।