December 23, 2024

छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक लोककला मंच लहर गंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि रहे

महासमुन्द / गर्वित मातृभूमि

किसान नेता अशवन्त तुषार साहू महासमुन्द विधानसभा मिशन2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घोडारी ( नदी चौक )छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक लोककला मंच लहर गंगा कार्यक्रम में अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू मुख्य अतिथि सरपंच मीना जोगी निषाद, अध्यक्षता उप सरपंच सोनू शर्मा, विशेष अतिथि पंच युवा नेता विनय बंजारे, युवा नेता नैनकुमार बंजारे , युवा नेता अशोक यादव, युवा नेता पिंटू मन्नाडे, युवा नेता सुरज ध्रुव उपस्थित रहे आयोजक सरपंच प्रतिनिधि जोगी निषाद, पंच विनय बंजारे के नेतृत्व में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का चंदन गुलाल व श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुषार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बहुमूल्य संस्कृति को समेटे हुए हमारी धरोहर है। नाचा गम्मत, जिसमें हमारे क्षेत्र के प्रसिद्घ कलाकारों के द्वारा अपनी हास्य अदाकारी, उनके भावपक्ष, लहर गंगा का उद्देश्य हमारे मानव समाज में निहित विभिन्न बुराइयों के प्रति लड)े के लिए, आगे आने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन ना होकर हमारी संस्कृति के साथ साथ समाज में विभिन्न बुराइयों के ऊपर कटाक्ष करने का माध्यम है। आगे कहा कि नाचा गम्मत धरोहर को सहेजने के लिए, हमारी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हमारे युवा वर्ग आज परस्पर सामने आकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं, जो निश्चित ही हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।आयोजक समिति सरपंच प्रतिनिधि जोगी निषाद , पंच विनय बंजारे व उनके सभी सम्मानीय सदस्यों व समस्त ग्रामवासियों को आमंत्रित करने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया |साथ में उपस्थित नरेंद्र ढीढ़ी, जितेंद्र, बाल्मीकिन, नैन कुमार बंजारे, नचु साहू, दुष्यंत साहू, ग्राम रामनंद साहू, अशोक यादव, दिनेश निषाद, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे |

रिपोर्टर दुर्गम दास

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *