नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र गांव – गांव के दिवार में लेखन कार्य शुरु
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र गांव – गांव के दिवार में लेखन कार्य शुरु – भाजपा नेता डॉ, खरे*बेमेतरा से तोमेश्वर खरे की खास खबरें नवागढ विधानसभा चुनाव में अभी लगभग एक वर्ष का समय बाकी है लेकिन अभी से चुनाव तैयारी किया जा रहे है! अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर दीवारों पर वाल पेंटिंग का कार्य प्रारभ हो गया है । जिला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ, जगजीवन खरे के द्वारा क्षेत्र के गांव – गांव में भाजपा एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं नरेंद मोदी, अमित शाह , जेपी नड्डा , अरुण साव , जिंदाबाद के नारे लिखने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है।