एनएच विभाग ने नहीं सुनी दुर्घटना से बचने पार्षद ने खुद के खर्च से लगवाया सिग्नल बोर्ड
गर्वित मातृभूमि / दोरनापाल
दोरनापाल नगर पंचायत में दोरनापाल वार्ड क्रमांक 2 दुर्गा नगर के पार्षद धर्मेंद्र मोनू सिंह भदोरिया ने डिवाइडर मैं सिग्नल बोर्ड नहीं लगे होने के कारण लगातार हो रहे दुर्घटना को रोकने स्वयं के खर्च पर सिग्नल बोर्ड लगवाया है। सिग्नल बोर्ड को एन एच के द्वारा लगवाया जाना था परंतु एनएच की अनदेखी के बाद लगातार हो रहे दुर्घटना को देखते हुए पार्षद एवं दोरनापाल नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र मोनू सिंह भदोरिया ने सिग्नल बोर्ड लगवाया। सिग्नल बोर्ड में रेडियम लगे होने के कारण दुर्घटना में कमी आएगी कई बार गाड़ी डिवाइडर के बीच में घुस गई है जिसके कारण डिवाइडर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। डिवाइडर में कई बार दुर्घटना घट चुकी है लेकिन किसी को जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ परंतु छोटी गाड़ी को सबसे अधिक खतरा रहता है। सिग्नल लग जाने से दुर्घटना का खतरा कम हो जाएगा।