नशीली टेबलेट व इंजेक्शन के साथ 1 गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही।
नशीली टेबलेट व इंजेक्शन के साथ 1 गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही।
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में शनिवार को थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मुक्तिपारा अम्बिकापुर निवासी सागर देवांगन नशीली दवाएं लेकर बिक्री करने के लिए केशवनगर आया है और ग्राहक की तलाश कर रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में शनिवार को थाना विश्रामपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम केशवनगर में घेराबंदी कर सागर देवांगन उर्फ पिन्टू पिता जगेश्वर देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खर्रा, थाना ओड़गी, हाल मुकाम मुक्तिपारा अम्बिकापुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अवैध नशीली दवाई 1500 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 22 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन एवं 7 नग एविल इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रूपये है। मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई शशि शेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, उमेश राजवाड़े, वाहिद हुसैन, मुकेश साहू, अपील चौधरी व अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।