सुंदर मती चेहरे पर आई मुस्कान महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत मिले कार्य से मिल रही मजदूरी
सुंदर मती चेहरे पर आई मुस्कान
महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत मिले कार्य से मिल रही मजदूरी
गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिलें में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार मूलक कार्यो में तेज़ी आयी है। विगत दिनों कलेक्टर श्री बंसल ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त अधिकारियों का बैठक लेकर आर्थिक रूप से दुर्बल परिवारों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। साथ ही इसका सतत निगरानी के निर्देश जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा को दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत चांदन में वन अधिकार पट्टा धारी हितग्राहियो के बंजर भूमि पर डबरी निर्माण एवं भूमि विकास का कार्य प्रारंभ कराया गया। कसडोल विकासखंड के ग्राम पंचायत चांदन में वन विभाग से सुन्दर मति को 3 एकड़ का एफआरए पट्टा मिला है। सुंदर मति के द्वारा खाली पड़े भूमि पर कोई कार्य नहीं किया जाता था। भूमि बंजर थी। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक देवेश साहू को मिली। ग्राम रोजगार सहायक देवेश और तकनीकी सहायक थानेश्वर के द्वारा हितग्राही से मिलकर 40 डिसमिल भूमि पर डबरी निर्माण कराने का सुझाव दिया गया एवं डबरी की उपयोगिता के संबंध में हितग्राही को जानकारी दी गयी। 3 एकड़ खाली पड़े बंजर भूमि के 40 डिसमिल भूमि पर 2.38 लाख के लागत से महात्मा गांधी नरेगा योजना से डबरी निर्माण का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु कलेक्टर रजत बंसल को भेजा गया। श्री बंसल के द्वारा तत्काल सुंदर मति के बंजर भूमि पर 2 लाख 38 हजार रुपये के डबरी निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई। पूर्व में सुंदर मति एवं उनका परिवार पलायन कर अन्य प्रांत रोजी मजदूरी के लिए महाराष्ट्र चले जाते थे, आज उनको उनके गांव पर ही कार्य मिल रहा है। डबरी निर्माण होने से बंजर भूमि पर कृषि कार्य एवं मछली पालन करने की बात सुन्दर मति के द्वारा बताई गई। इस कार्य की सराहना ग्राम सरपंच श्रीमति उषा इंद्रमणि नायक,उप सरपंच अर्जित बरीहा,पंचायत सचिव धीरेंद्र डडसेना, पंच गण-कमल सोनवानी, कोमल नागेश,रामधन गिरी के साथ साथ ग्रामीणों ने किया है।