December 24, 2024

कलेक्टर ने किया गौठान का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से पैरादान करनें की अपील

कलेक्टर ने किया गौठान का आकस्मिक निरीक्षण,किसानों से पैरादान करनें की अपील

गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- कलेक्टर रजत बंसल ने फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आज पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम गिर्रा के गौठान में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री बंसल ने गौठानों में पहुँचकर गोबर खरीदी,वर्मी कंपोस्ट,टांका निर्माण,महिला स्व सहायता समूहों के कार्य एवं बाड़ी का जायजा लिया। इस मौके पर श्री बंसल ने उपस्थित महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे जानकारी हासिल किया। साथ ही उन्होंने शीघ्र ही समस्या के निराकरण करनें का आश्वासन सदस्यों को दिया। गौठान में वर्मी कंपोस्ट का कार्य करने वाली नवदुर्गा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हेमलता वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि पिछले साल 752 क्विटल वर्मी कम्पोस्ट एंव 40 क्विटल सुपर कम्पोस्ट का निर्माण हुआ है। जिसके विक्रय से 1 लाख 11 हजार रूपए समिति को प्राप्त हुआ है। इस मौके पर स्वाती महिला स्व सहायता समूह,शिव शक्ति,जय माँ लक्ष्मी,संगम महिला स्व सहायता से जुड़े हुए महिला स्व सहायता के सदस्य उपस्थित थे।कलेक्टर ने इस दौरान किसानों से उपस्थित ग्रामीणों से पैरादान करनें की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपने क्षेत्र के गांवों में जागरूकता फैलाते हुए अभियान चलाकर किसानों को पैरादान के लिए प्रेरित करने कहा है। पैरादान से गौठानो में पर्याप्त मात्रा में चारा भी उपलब्ध हो जाएगा। कलेक्टर श्री बंसल ने अपने अपील में कहा कि वर्तमान में खरीफ फसलों की कटाई का कार्य किसानों द्वारा किया जा रहा है। खेतों में किसानों द्वारा फसलों के अवशेषों को जला दिया जाता है जिससे खेतों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। यह गैस पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ ही मानव स्वास्थ्य जैसे सांस और फेफड़ों की बीमारियां उत्पन्न करते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के हर गौठान में पैरा के उचित रखरखाव की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आज एक आदेश जारी करतें हुए एसडीएम एवं सीईओ को सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है।

एसडीएम ने बढ़ाया पैरादान करने वाले का उत्साह

निरीक्षण के दौरान ग्राम खरतोरा के किसान बलराम साहू पैरा लेकर दान करने गांव के गौठान पहुँचे थे। उनको देखते ही बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस रोमा श्रीवास्तव ने उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही किसान बलराम ने एसडीएम को बताया कि मैं अपने 10 एकड़ खेत मे से 5 एकड़ खेत का पैरा गांव के गौठान में दान करने का निश्चय लिया हूं। बाकी का पैरा का उपयोग पूछने पर कहा कि मैं बाकी का उपयोग घर के जानवरों के लिए करता हूं। उनसे पूछा गया कि पैरादान किससे प्रभावित होकर कर रहे हों। तो श्री साहू ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पैरादान करनें की अपील की है उन्ही से ही प्रभावित होकर दान कर रहा हूं। इसके साथ ही एसडीएम ने धान खरीदी केंद्र खरतोरा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़पार संडी का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने अस्पताल में उपस्थित कर्मचारी से ओपीडी,प्रसव संबंधित जानकारी हासिल किया। साथ ही ओपीडी,प्रसव रजिस्टर, मेडिसिन का अवलोकन किया। इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक,नायब तहसीलदार पंकज वर्मा सहित स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *