कोटा में भोला भरोसे रेस्टोरेंट उड़ा रहा नियमों की धज्जियां, मूकदर्शक बना प्रशासन
कोटा में भोला भरोसे रेस्टोरेंट उड़ा रहा नियमों की धज्जियां, मूकदर्शक बना प्रशासन
गुमानपुरा पुलिस कि शह पर पनप रहा ब्लैक मार्केट, रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा मयखाना
• छावनी इलाके में देर रात तक अवैध शराब की खुलेआम बिक्री
गर्वित मातृभूमि/कोटा:- गुमानपुरा पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे अवैध शराब के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। जिसे एक रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित किया जा रहा है। शहर के छावनी चौराहे पर रात्रि 8:00 बजे बाद भोला भरोसे नामक रेस्टोरेंट पर देर रात तक अवैध शराब परोसी जा रही हैं। जिसका स्टिंग ऑपरेशन में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया।
शहर के छावनी चौराहा स्थित भोला भरोसे रेस्टोरेंट में रातभर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जहां रेस्टोरेंट संचालक द्वारा वेज-नॉनवेज खाने के साथ शराब भी उपलब्ध करवाई जा रही है। दो मंजिला यह रेस्टोरेंट रात 8 बजे बाद शराबियों का मयखाना बन जाता है। यह सब लंबे समय से संचालित हो रहा है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस व आबकारी महकमे को भी है बावजूद उसके इतने बड़े व्यापार का संचालन करना कानून व आला अफसरों की कार्यशैली पर संदेह खड़ा करता है।
• 100 रुपए का पव्वा 300 में बिक रहा :
भोला भरोसा रेस्टोरेंट संचालक खुद भी शराबी है जो शराब के नशे में अनवरत अवैध व्यापार का संचालन कर रहा है। सुबह 10:00 बजे से रात 12:00 बजे तक अवैध कारोबार का यह खुला खेल बीच बाजार चालू है जहां पास ही एक अधिकृत शराब का ठेका स्थित है बावजूद इस प्रकार अवैध बिक्री होना कहीं ना कहीं मिलीभगत का खेल नजर आता है। जानकारी के अनुसार शराबियों को अवैध रुप से बेची जा रही शराब सरकारी दाम से तीन गुना ज्यादा में बेची जाती है। अगर कोई पव्वा 100 रुपए का है तो सीधे 300 रुपए वसूले जा रहे हैं।
- मूकदर्शक पुलिस और मिलीभगत का खेल :
स्थानीय लोगों द्वारा अवैध व्यापार की सूचना कई बार पुलिस को दी गई, किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में अवैध व्यापार का संचालन स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय थानाधिकारी की अवैध कारोबारियों को छूट मिली हुई है जिसके चलते गोरखधंधे पनप रहे हैं और अवैध कारोबारी मौज उड़ा रहे हैं। आबकारी विभाग द्वारा लाखों का लाइसेंस लेकर शराब बेच रहे विक्रेताओं को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। अब देखना होगा कि मामला उजागर होने के बाद पुलिस व आबकारी विभाग मामले पर क्या संज्ञान लेते हैं या आला अधिकारी विभाग पर और अवैध व्यापारियों पर कोई बड़ा कदम उठाएंगे।
“अगर इस प्रकार की कोई गतिविधि संचालित की जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी। आबकारी नियमों के तहत यह गैरकानूनी है”
दुर्गाशंकर मीणा
जिला आबकारी अधिकारी, कोटा
“मामला संज्ञान में अब आया है। विभागीय जांच के बाद नियमानुसार जो कार्यवाही होगी करेंगे”
केसर सिंह शेखावत
पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर