शराबबंदी का जताया था इरादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था वादा, माँ गौमाता सेवा समिति का जन आक्रोश
शराबबंदी का जताया था इरादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था वादा, माँ गौमाता सेवा समिति का जन आक्रोश
गर्वित मातृभूमि/सांकरा/पिथौरा:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल ने जहां चुनाव के पहले पूर्ण शराबबंदी का वादा गंगाजल हाथ में लेकर किया था लगता है पूरी तरह भूल चुकी है या शराबबंदी करना ही नहीं चाहती है इसलिए जहां एक ओर कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार कहा जाता रहा की शराबबंदी किया जाएगा इसके विपरीत ग्राम सांकरा जोंक जिला महासमुंद में सालों पहले बन्द हो चुके शराब दुकान को फिर से खोला जा रहा है जिसके चलते स्थानीय निवासियों में आक्रोश बना हुआ है एवं शराब दुकान न खुलने देने की खुली चेतावनी दी जा रही है जिसकी अगुवाई माँ गौ माता सेवा समिति कर रही है मां गौमाता सेवा समिति के जिला अध्यक्ष कमलेश डड़सेना जी ने बताया कि अगर सांकरा जोंक में शराब दुकान फिर से खुला तो सांकरा में स्थानीय निवासियों एवं समिति के सदस्यों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इसी शराबबन्दी के लिए सांकरा की महिला समूहों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया था।