राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा के बालिकाओं का द्वितीय स्थान
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा के बालिकाओं का द्वितीय स्थान
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- छत्तीसगढ़- जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा, के छात्रों ने स्वामी आत्मानंद योजनान्तर्गत दिनांक 9/11/22 को बी.एस.एस.परमानंद एजुकेशन एकेडमी, रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में समूह नृत्य प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सेजेस बेमेतरा शिवलाल राठी के छात्राआें राशि जयसवाल,सौम्या ठाकुर, मान्या ठाकुर,दीक्षा,नुतन,वर्षा रात्रे व अनन्या के द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेजेस बेमेतरा के इन विद्यार्थीयों ने समूह नृत्य विधा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व किया । बेमेतरा जिले एवं दुर्ग संभाग के लिए यह बड़े ही गौरव का विषय है। छात्रों की इस उपलब्धि पर बेमेतरा जिले के कलेक्टर एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।