सोसाइटी प्रबंधक की निगरानी हो रही धान खरीदी, शिकायतों का निराकरण भी जारी
सोसाइटी प्रबंधक की निगरानी हो रही धान खरीदी, शिकायतों का निराकरण भी जारी
गर्वित मातृभूमि/गुरुर:- शासन की नई व्यवस्था के तहत प्राधिकृत अधिकारी अध्यक्ष और सोसाइटी प्रबंधक की निगरानी में धान खरीदी का सिलसिला चल रहा है। जहां भी किसी तरह की समस्या आ रही है वहां प्रबंधन समस्याओं के निराकरण में जुटा हुआ है। इस क्रम में ग्राम दर्रा की सोसाइटी में शिकायत आ रही थी कि किसानों को फटे हुए बारदानों से धान खरीदी के लिए दिया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा
प्रभारी व समिति प्रबंधक को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिया गया। वही खरीदी प्रभारी को भविष्य में बारदाना को छटवा कर एवं साफ सुथरा में खरीदी करने के लिए कहा गया। धान खरीद में किसानों के लिए बैठने, पानी की व्यवस्था ,छाया व्यवस्था दुरुस्त पाया गया।
खुदनी में भी बढ़ी धान की आवक
इसी तरह खुंदनी सोसाइटी में भी धान की आवक बढ़ी हुई है। जहां प्राधिकृत अध्यक्ष जीवित हिरवानी, समिति प्रबंधक देव कुमार ठाकुर, ऑपरेटर चेतन राम साहू, दीपक सिंह राजपूत, गणेश्वर साहू के निगरानी में धान खरीदी हो रहा है।
कर्मचारियों को दिया जा रहा आईडी कार्ड
खुदनी सोसाइटी में बकायदा धान खरीदी में जुटे हुए प्रत्येक कर्मचारी को आईडी कार्ड दिया जा रहा है। हमालो को भी पहचान के लिए आईडी कार्ड जारी किया गया है। इस विशेष व्यवस्था से खुंदनी सोसाइटी गुरुर ब्लॉक के अन्य सोसायटी में चर्चा का विषय बना हुआ है।