December 23, 2024

रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में प्रदेश के प्रशिक्षित पुस्तकालय विज्ञान के बेरोजगार युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन

रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में प्रदेश के प्रशिक्षित पुस्तकालय विज्ञान के बेरोजगार युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन

गर्वित मातृभूमि/रायपुर:- छत्तीसगढ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में ग्रंथपाल लाइब्रेरियन के 2398 रिक्त पदों में भर्ती के विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ
जिसमें प्रदेश के 22 जिलों से बेरोजगार युवा शामिल हुए
बी लिब एम लीब डिग्री धारी संघ और
जन सेवा भारती पुस्तकालय संघ के तत्वाधान मे धरना प्रदर्शन हुआ

रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर दिनांक 10 नवंबर 2022 को
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शालिकराम ने कहा प्रदेश में 1.80000 पुस्तकालय विज्ञान के डिग्री धारी बेरोजगार युवा बैठे हुए हैं उनकी एक ही आस है कि छत्तीसगढ़ गठन को 22 वर्ष होने के बाद भी आज अपने हक अधिकार के लिए रोजगार निकलवाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से धरना प्रदर्शन कर अपने मांग को रखना पड़ रहा है छत्तीसगढ़ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में 2398 ग्रंथपाल लाइब्रेरियन के पद स्वीकृत है जिसे 22 वर्षों में पूरी तरह से अभी तक नहीं भर्ती किया गया है 2013 में ग्रंथपाल भर्ती निकाली गई थी जिसमें 160 के करीब लाइब्रेरियन ग्रंथपाल के पद में भर्ती हुई थी ।
इसके बाद से लेकर अभी तक इन पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी नहीं की गई है इन 22 वर्षों में छत्तीसगढ़ में सभी जिलों को मिलाकर एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा प्रशिक्षित युवा बेरोजगारो की संख्या हो चुकी है जिनकी अब नौकरी की उम्र निकलती जा रही है किंतु भर्ती के विज्ञापन नहीं निकल रही है।
दूसरी तरफ प्रदेश सरकार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ग्रंथपाल की भर्ती कर रही है वहां पर भी भेदभाव किया जा रहा है अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई में पुस्तकालय विज्ञान की डिग्री मांगी जा रही है हिंदी माध्यम को नहीं लिया जा रहा हैं ।
हिंदी माध्यम के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों में लाइब्रेरियन की भर्ती नहीं की जा रही है।
संघ के प्रदेश सचिव संजय गढ़ेवाल ने बताया यह प्रदेश सरकार पूरे भारत देश में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर की गुणगान कर रही है 0.1% बेरोजगारी दर बता रही है, यह प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों के जले पर नमक छिड़क रही हैं
एक लाख अस्सी हजार बेरोजगार की संख्या है जो प्रदेश के अलग अलग यूनिवर्सिटी से पास होकर बी लिब एम लिब पुस्तकालय विज्ञान मे प्रतीक्षित डिग्री धारी जो बेरोजगार है धरना-प्रदर्शन आंदोलन पर बैठने को मजबूर हुए है ।
आगे उग्र प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए मजबूर हो सकती है
जो प्रशिक्षित युवा बेरोजगार जल्द होगा जब तक प्रदेश की बघेल सरकार 2398 ग्रंथपाल लाइब्रेरियन के स्वीकृत पदो मे भर्ती विज्ञापन जारी नहीं कर देती ।

आंदोलन धरना-प्रदर्शन स्थल पर मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन लेने प्रतिनिधि के रूप मे रायपुर के तहसीलदार पहुचे थे
धरना-प्रदर्शन के जायज मांग को समर्थन देने आम आदमी पार्टी से मुन्ना बिसेन के साथ टीम पहुंची हुई थी भाजपा से भी प्रतिनिधि समर्थन देने पहुंचे थे जनता कांग्रेस जोगी का समर्थन पत्र मिला हुआ था

धरना प्रदर्शन में सालिकराम, संजय गढ़ेवाल, मनसाराम पाटले असकरन दास जोगी रेनू बाटवे, नायक सुमित टंडन
टिकेशवरी साहू, एकता साहू, कविता धुव्र ,बृज नेताम, नंदकिशोर राठोर, शशिकांत राव,दिग्विजय साहू,तुलसी धुव्र, नेहा धुव्र, मोनिका धुव्र रितु वस्त्रकार कुलेश्वरी चंद्राकर मनीष कुमार मेश्राम जगमोहन डहरिया रंजीत कुमार दीपिका वर्मा लाला राम मिलन सिन्हा दीवान मुस्कान पटेल आरती यादव अनिल लहरे,राजेश आदि सैकड़ों युवा बेरोजगार उपस्थित थे ।

संजय गढ़ेवाल
प्रदेश सचिव

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *