विधानसभा ब्लाक व ग्रामीण क्षेत्र में पदाधिकारी नियुक्त रेस्ट हाऊस में सम्पन्न
विधानसभा ब्लाक व ग्रामीण क्षेत्र में पदाधिकारी नियुक्त रेस्ट हाऊस में सम्पन्न
बेमेतरा विश्राम गृह में हुई बैठक लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:– जन मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर लोगों को न्याय दिलाने तथा क्षेत्र में भ्रष्टाचार जैसे दिमक पर अंकुश लगाने शिवसेना जिला बेमेतरा इकाई हर सम्भव प्रयास कर आम नागरिकों के लिए बेहतर काम करके नगर ही नहीं वरम जिले को बेहतर बनाने का काम संकल्प के साथ काम करने ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को शिव सेना की सदस्यता ग्रहण कराकर बेहतर काम करने का निर्णय किया गया बैठक के दौरान उपस्थित युवा पदाधिकारीयों में काफी उत्साहित नजर आए गौरतलब हो की जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान स्थानीय विश्राम गृह में एक बैठक आहूत की गई थी उक्त बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार बैठक कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते नजर आए जिला प्रमुख चौहान ने पत्रकारों को बतलाया की संगठन के नेतृत्व में जिले के युवा पदाधिकारीयों की कार्य बेहद सराहनीय है कहा शिवसेना पार्टी में विस्तार व संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है व जिला में लगातार अभियान चलाया जा रहा है जहां पर जिला प्रमुख दाऊ राम चौहान ने बेमेतरा विधानसभा विद्यार्थी सेना प्रमुख ओम प्रकाश यदु, नागेंद्र वर्मा साजा ब्लाक प्रमुख, संदीप कुमार साहू बेमेतरा ब्लाक प्रमुख, व नगर मैं भी जिम्मेदारी दी गई, सुंदरलाल पाठक को नवागढ़ ब्लाक प्रमुख, देव कुमार चंद्राकर 10 ग्रामों का प्रभार दिया, पिंटू साहू वार्ड क्रमांक 16 का प्रमुख व 5 ग्रामों का प्रभार दिया, ओंकार साहू को जिले के 10 ग्रामों मैं प्रभार दिया आगे चौहान ने कहा कि इसी के साथ आज शिवसेना पार्टी में 24 सक्रिय कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण कर प्रवेश किया जिनमें प्रेम साहू, गजाधर साहू, प्रमोद निर्मलकर, कन्हैया वर्मा, देव चंद्राकर, कमल वर्मा, दीपक वर्मा, हेमंत निषाद, सोनू यादव, मोहन वर्मा, दुर्गेश वर्मा, देवदत्त वर्मा, दाऊ साहू, देवेंद्र साहू, नागेंद्र वर्मा, सागर ध्रुव, रवि वर्मा अजय वर्मा व मनीष वर्मा जिला महासचिव व समस्त शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे