मेघनगर मदरानी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, तीन की मौत, 1 महिला गम्भीर रूप से घायल
मेघनगर मदरानी मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, तीन की मौत, 1 महिला गम्भीर रूप से घायल
हादसों की सड़क बन रहा है मेघनगर मदरानी मार्ग
पूर्व में कई घरों के बुझ चुके चिराग, प्रशासन मोन
गर्वित मातृभूमि/मध्यप्रदेश/झाबुआ:- जिले के मेघनगर मदरानी मार्ग को हादसे की सड़क कहना अतिश्योक्ति नही होगी पूर्व में इस मार्ग पर कई हादसे हुवे ओर कई यो के घर के चिराग बुझ गए ऐसे में आज पुनः इस मार्ग पर पिपलखुटा के समीप मदरानी की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगो की मोके पर मौत हो गई तो वही एक महिला भी गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ओर बढ़ में उसे झाबुआ रेफर कर दिया मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक GJ 16 AU 5521 ने चौराहे पर बाइक पर खड़े लोगो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से ट्रक की चपेट में आने की वजह के तीनो लोगो की मोके पर ही मौत हो गईसभी मृतक पिपलखुटा के रहने वाले है घटना की जानकारी के बाद
बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मोके पर जमा हो गई वही ,ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में नाकाम हो गया और उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया मृतको के नाम प्रकाश पिता सेवा मुनिया उम्र 27 वर्ष निवासी पिपलखुटा ,नटवर पिता उदीया मुनिया निवासी पिपलखुटा एवं राजल पिता प्रकाश उम्र 4 वर्ष लगभग बताया गया है वही गम्भीर घायल महिला का नाम रसली पिता प्रकाश मुनिया उम्र 26 वर्ष बताया जा रहा है
फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई है
वही ग्रामीण अब चक्काजाम कर जिम्मेदार अधिकारी यो को यहाँ बुलाने की बात पर अड़े हुवे है ओर वहा से शव नही हटाने दे रहे इस बीच गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर भारी हंगामा किया जिले की पुलिस टीम दलबल के साथ जुटी हुई है और मामले को शांत करने व समझाने का प्रयास कर रही है , मगर मामला खबर लिखे जाने तक सुलझता नजर नही आ रहा है
पूर्व में भी हो चुके है हादसे, बड़ी संख्या में पहुचे थे ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय
इस तरह का एक दर्दनाक हादसा पूर्व में भी हो चुका है उसके बाद ग्रामीण लोग बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँचे थे रोड की दोनों साइड भरने के लिए ज्ञापन दिया था मगर पीडब्लूयडी द्वारा खाना पूर्ति करने हेतु जिलाकलेक्टर के आदेश पर मोहर्रम डालकर फोटो सेंशन करवा कर कार्य पूर्ण बता दिया जबकि हकीकत तो यह है कि मोहर्रम डला ही नही ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक डबल पट्टी रोड बनाने के लिए गुहार लगा चुके है मगर नतीजा कुछ नही निकला ,ओर आज फिर यह हादसा हो गया
*क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहन गुजरते है मगर प्रशासन मोन*
प्रतिदिन इस मार्ग से क्षमता से अधिक ओवरलोड कर भारी भरकम वाहन इस मार्ग पर सरपट दौड़ रहे है मगर प्रशासन है कि मूक दर्शक बन कर सब कुछ देख रहा है ओर यही वजह है कि प्रतिदिन ओवरलोड वाहन गुजरात राजस्थान से इस मार्ग पर आते हुवे मध्यप्रदेश में प्रवेश करते है क्षमता से अधिक भरे होने के बावजूद भी यह वाहन धीमी गति की बजाय तेज रफ्तार से इस मार्ग से गुजरते है मगर अधिकारी इस ओर ध्यान देने की बजाय अपनी आंखे मुद लेते है
*इनका कहना है*
पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके पूर्ब में भी जिला कलेक्टर से रोड की दोनों साइड भरने व रोड के चौड़ीकरण को लेकर मांग की गई थी मगर केबल आश्वासन मिला और आये दिन दो पहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे है और भारी भरकम वाहनों की तेज गति की वजह से काल के गाल में समा रहे
*पूर्ब में भी लगातार मेघनगर मदरानी मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर जनता ने आवाज़ उठाई मगर आज तक कोई सुनवाई नही हुई प्रतिदिन हादसे हो रहे है मगर जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन इस ओर सुध नही ले रहे है
स्थानीय रहवासी नवलसिंह नायक