विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर बधाई शुभकामनाए प्रेषित किया : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- विधानसभा मिशन 2023 सिरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसकुरहा 2 में ग्रामीण कब्बडी समिति के तत्वधान में प्रतियोगिता आयोजन रखा गया था, समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू अध्यक्षता ग्राम सरपंच जगन्नाथ, विशेष अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ब्रिजमोहन मोहन पटेल वरिष्ठ नेता आनंद सिन्हा ,युवा नेता नारायण पटेल, युवा नेता यशवंत सिन्हा, युवा नेता धनंजय साहू, अरिफ खान,आमजद खान साथ में उपस्थित रहे |
इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक टीमों अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान हर मैच काफी रोमांचक रहा। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला रोमांचक मैच के बाद बासकुडहा टीम ने जीत हासिल की। विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमशः स्वर्ण पदक शील्ड,ट्राफी नगद राशि इनाम के तौर पर दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ने संबोधित करते हुए विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया और इस छोटे से गांव में इस आयोजन तथा खिलाड़ियों को खेल का प्रतिभा दिखाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही हारे हुए टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे और अच्छे से प्रेक्टिस करें और दुनिया को अपना जौहर दिखाने की बात कही। मंच संचालक होरीलाल पटेल ने अपने शायरी चुटकुला व मनमोहक, अनोखा अदाकारीयो से सभी दर्शकों का मन मोह लिया ,
आयोजक जनक पटेल ,कृष्णा पटेल, दुकालु खरिया, कुशाराम ध्रुव,पवन ध्रुव,अजय पटेल, सन्तोष पटेल, व उनके सम्मानीय साथी गण व ग्रामवासी जन उपस्थित है