ग्राम पंचायत मधाईभाठा में खुलेआम सचिव सरपंच कर रहे है शासकीय राशि- 2578992 रूपये का गबन
ग्राम पंचायत मधाईभाठा में खुलेआम सचिव सरपंच कर रहे है शासकीय राशि- 2578992 रूपये का गबन
गर्वित मातृभूमि/सारंगढ़- बिलाईगढ़:- जिला से 15 किलोमीटर दूरस्थ ग्राम पंचायत मधाईभाठा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सचिव श्यामसुंदर आनंद एवं सरपंच श्रीमती योगेश्वरी परस साहू ने शासन से प्राप्त राशि 25 लाख 78 हजार 992 रुपए का हेराफेरी फर्जी बिल वाउचर तैयार कर गमन कर लिया है जहां पूर्व से लगे शिकायतों का झड़ीयो का अभी तक कोई जांच कमेटी भी नहीं बनी है। जिससे यहां के ग्रामीण जन परेशान व त्रस्त हो रहे हैं। लेकिन जनपद पंचायत में बैठे अभीज्ञानी अधिकारियों के संरक्षण से सचिव और सरपंच दिन प्रतिदिन मस्त हो रहे हैं। और ग्राम पंचायत मधाईभाठा का विकास करने के बजाय विनाश लीला कर खोखला करने में लगे है। आखिर इस ग्राम पंचायत मधाईभाठा में हो रहे विनाश लीला किनके संरक्षण पर हो रहा है। इसके जिम्मेदार कौन?? पदस्थ सचिव विगत 12 वर्षों से लगातार इस पंचायत में कुंडली मारकर शोषित करने में महारत हासिल है। जिसने सरपंच उपसरपंच व पंचों को गबन करने के नए-नए तौर तरीकों की पाठ पढ़ाया जाता है। और योजना बनाकर राशि को पूरा गबन बंदरबांट करके खा लिया जाता है। और डकार तक नहीं लेते है। ऐसे सचिव को छत्तीसगढ़ में गबन का कोई पुरस्कार देने की योजना होगा तो श्यामसुंदर अनंत सचिव को प्रथम स्थान छत्तीसगढ़ में दी जावे। ग्रामीणों का कथन है कि अगर जल्द जांच करवाई नहीं होता है तो हम उग्र आंदोलन/भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे जिनकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। यह आक्रोश दिन प्रतिदिन ग्रामीण जनो में बढ़ रहे है। यहां कभी भी लोग और संतुलित हो सकते हैं।