December 24, 2024

सब स्टेशन नरियरा में अव्यवस्था का आलम,जिम्मेदार अधिकारी मौन

सब स्टेशन नरियरा में अव्यवस्था का आलम,जिम्मेदार अधिकारी मौन

गर्वित मातृभूमि/मालखरौदा:- नवीन जिला सक्ती में विद्युत सब स्टेशन नरियरा (छपोरा) है जो की पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है इस सब स्टेशन से नरियरा, मिरौनी, मरघट्टी, भेड़ीकोना, धमनी,और अमोदा की कुछ क्षेत्रों को आपूर्ति की जाती है, इस दौरान विद्युत से संबंधित सैकड़ों समस्याएं आती है और विभाग के कर्मचारी मेहनत करके सुधारते भी हैं,इस सुधार कार्य के दौरान सामग्री की भी आवश्यकता होती है जिसकी भरी मात्रा में कमी या लापरवाही देखने को मिलता है। जब से सब स्टेशन बना है तब से आज तक स्टेशन यार्ड में गिट्टी नही है यार्ड के भीतर मिट्टी/कीचड़ है जिसमें जंगल जैसा घना घांस निकल आते है और अभी भी यार्ड का जंगल जैसा हाल है, सब स्टेशन में ए बी स्विच खराब पड़ा है जिसको डायरेक्ट करके चलाया जा रहा है, 33 केवी हसौद इनकमिंग में ब्रेक नहीं है इसे भी डायरेक्ट करके चलाया जा रहा है स्टेशन यार्ड में स्ट्रीट लाइट तो लगा है पर एक भी लाइट जलता नहीं है इस तरह अनेक खामी को देखते हुए भी अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं शायद आला अधिकारी कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। इस तरह जब भी विद्युत संबंधित कोई भी समस्या आने पर विद्युत कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम करते है। इन सभी अव्यवस्था का जिम्मेदार कौन है क्या समान खरीदने के लिए किसी भी प्रकार की राशि/फंड नहीं मिलता ?,इस प्रकार सब स्टेशन में कई चीजे सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है और कई चीजे भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है। आम नागरिकों को बिजली चाहिए और कर्मचारी अव्यवस्था के शिकार हैं लापरवाही किसकी जांच का विषय है।

वर्जन…..

मैंने कुछ लोगों की नौकरी से निष्कासित किया हु वही लोग ये सब छपवा रहे है, मैं फोन में कुछ नही बता सकता यहां आओगे तो बताऊंगा।

धनसाय मनहर ( जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग छपोरा)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *