December 24, 2024

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा इस वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को किया जायेगा। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में 10:30 बजे किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जिला न्यायालय मुंगेली में लंबित क्षमनीय अपराध के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एन.आई.ए. के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण, धारा 125 दं.प्र.सं. तथा मेट्रोमोनियल डिस्पूट के अलावा जलकर, संपत्तिकर, राजस्व संबंधी प्रकरण, ट्रैफिक चालन, भाडा नियंत्रण, आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक, विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किया जायेगा ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक सोनी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा मुंगेली न्यायालय के लिए 05 खण्डपीठ एवं 01 खण्डपीठ व्यवहार न्यायालय लोरमी में तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु 08 खण्डपीठ मुंगेली, लोरमी, पथरिया व जरहागांव के लिए गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को लोक अदालत में होने वाले फायदे के संबंध में जानकारी दी जाएगी तथा इस लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर निराकृत किया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *